दिसम्बर 16, 2024, 7:28 बजे
बीना :- विधायक निर्मला सप्रे ने बीना विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेसराकसोई और पुरैना में कई विकास कार्यों का शुभारंभ किया
बीना विधानसभा क्षेत्र की पंचायत बेसराकसोई और पुरैना में कई विकास कार्यों का शुभारंभ आज विधायक निर्मला सप्रे द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
विधायक निर्मला सप्रे ने ग्राम पंचायत बेसरा कसोई में सड़कों के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया
ग्राम बेसराकसोई में प्रधानमंत्री सड़क से शासकीय एकीकृत हाईस्कूल तक ₹3.10 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ।
ग्राम धरमपुर में सामुदायिक भवन से दुर्गा जी मंदिर तक ₹3.15 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ।
ग्राम धरमपुर में गोंड बाबू के चबूतरा से प्रधानमंत्री सड़क तक ₹6.30 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ।
इसके अलावा, विधायक निर्मला सप्रे ने पंचायत पुरैना में भी विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया:
ग्राम हांसुआ में ₹7.50 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ।
प्रधानमंत्री सड़क से सुरेश अहिरवार की खेत तक ₹14.90 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ।
आदिवासी बस्ती से गोवर्धन बबेले के खेत तक ₹14.88 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ।
पंचायत भवन से आदिवासी बस्ती तक ₹13.90 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ।
इस अवसर पर विधायक निर्मला सप्रे ने कहा कि, "हमारे द्वारा किए जा रहे यह निर्माण कार्य बीना विधानसभा के समग्र विकास में योगदान देंगे और ग्रामीण जनता की जीवन-यात्रा को सुगम बनाएंगे। हम हमेशा अपने क्षेत्रवासियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
कार्यक्रम में भाजपा के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।