जनवरी. 21, 2025, 8:18 बजे
मंगलवार जनसुनवाई में पहुंची विधायक निर्मला सप्रे
मंगलवार जनसुनवाई में पहुंची विधायक निर्मला सप्रे
बीना :- विधायक निर्मला सप्रे विकास यात्राएं आयोजित कर करोड़ों रुपए के भूमिपूजन करा रही हैं वहीं अब उन्होंने शासकीय योजनाओं के परिपालन एवं सरकार द्वारा आमजनता को दी गई सुविधाओं के लिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का औचक निरीक्षण भी शुरू कर दिया है। मंगलवार को तहसील कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक अचानक पहुंच गई, जहां 2-3 लोग ही शिकायत करने मौजूद थे। जनसुनवाई में खाद्य विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, पुलिस, पीएचई विभाग एवं ब्लॉक मेडिकल विभाग के अधिकारी नदारद थे। जिस पर विधायक ने कुछ विभाग प्रमुखों को फोन पर फटकार भी लगाई।
जनसुनवाई से ज्यादा समस्याएं तो मेरे घर पर आ जाती हैं -
जनहित में सरकार की मंगलवार जनसुनवाई योजना के अंतर्गत तहसील परिसर में विधायक निर्मला सप्रे ने एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं अन्य अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई से ज्यादा समस्याएं तो मेरे घर और कार्यालय में आ जाती हैं, इसका सीधा मतलब यह है कि शासन की महत्वाकांक्षी जनहित योजना जनसुनवाई में या तो लोगों को न्याय नहीं मिल रहा या फिर उनकी सुनवाई होती ही नहीं। यही कारण है कि जनसुनवाई के प्रति लोगों का रुझान कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार की जनसुनवाई के लिए लोगों को प्रेरित करें कि वे अपनी समस्या लेकर जनसुनवाई में आएं।
जनसुनवाई में पुलिस विभाग एवं खाद्य विभाग की समस्याएं आने पर विधायक ने पूछा कि कौन-कौन विभाग के अधिकारी नहीं आए हैं तब मालूम चला कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, पीएचई विभाग, खाद्य विभाग, पुलिस विभाग एवं शासकीय चिकित्सालय विभाग सहित 5 विभाग के अधिकारी जनसुनवाई में नहीं पहुंचे। इस पर विधायक ने नाराजगी प्रकट की और फोन पर नाराजगी जताते हुए आगे से जनसुनवाई शिविर में शामिल होने की बात कही।
इस मौके पर शहर की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक ने सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया से कहा कि पूरे शहर में सफाई व्यवस्था अस्त-व्यस्त हैं मैं स्वयं शहर में घूमी हु आपने खिलौनो जैसी 4 गाडिय़ां कचरा एकत्रित करने के लिए लगाई हैं जो कचरे का लोड भी नहीं उठा पाती और उनकी बैटरी रास्तें में ही बोल जाती है। ऐसा नहीं चलेगा इस पर सीएमओ ने दो-चार दिन में ही बड़ी गाडिय़ां लाने का आश्वासन दिया।
विधायक ने एसडीएम से कहा कि पिछले कई माहों से समीक्षा बैठक नहीं हो पा रही है, 26 जनवरी के बाद प्रत्येक विभाग के प्रमुख अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित करें, विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा और भूमिपूजन के कार्यक्रमों में किसी भी विभाग के अधिकारी या उनके प्रतिनिधि मौजूद नहीं होते हैं मैं कोई व्यक्तिगत काम से भूमिपूजन कर रही हु वहां लोगों की कई प्रकार की समस्याएं जिनमें आवास, वृद्धावस्था पेंशन, संबल योजना, विकलांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पात्रता पर्ची जैसी समस्याएं आती हैं लेकिन किसी विभाग का अधिकारी वहां मौजूद नहीं रहता। उन्होंने कहा कि जनता ने हमें सेवा के लिए चुना है और जनता की सेवा में किसी प्रकार की कोताही मैं भविष्य में बर्दाश्त नहीं करूंगी।