फ़रवरी. 4, 2025, 8:22 बजे
समाज में भय फैलाने वाले अपराधियों का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा - विधायक
समाज में भय फैलाने वाले अपराधियों का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा - विधायक
बीना :-
बीते दिनों एक आपराधिक घटना के चलते बीना में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे। विधायक निर्मला सप्रे ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में क्षेत्र की कानून व्यवस्था को लेकर अपराधियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि या तो वे बीना छोड़ दें या फिर अपराध करना। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सक्रियता के साथ काम करने और बीते 6 माहों में सैंकड़ों अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के खुलासे भी किए।
बीना विधायक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक निर्मला सप्रे ने कहा कि बीती 3 फरवरी को जो घटना घटी, वह निश्चित रूप से दुखद और निंदनीय है इस घटना ने बीना की शांति को क्षण भर के लिए भंग कर दिया, हमारे पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से उसे तुरंत संभाल लिया गया। उन्होंने कि रात 12.30 बजे महावीर चौक पर 5 निर्दोष लोगों पर जानलेवा हमला हुआ। लेकिन अपराधियों को शायद यह पता नहीं था कि बीना पुलिस पूरी मुस्तैदी और तेजी के साथ काम कर रही है। जैसे ही घटना घटित हुई, पुलिस ने तुरंत घायलों की रिपोर्ट दर्ज की। तत्काल सीसीटीवी फुटेज की मदद से 6 अपराधियों की पहचान की गई और 24 घंटे के भीतर ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा भी दर्ज हो गया है।
विधायक ने कहा कि मामले में आदिल खान, शाकिर खान, हिमांशु तिवारी, कनिष्क नामदेव, फिरोज खान, फैजान खान व अन्य लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। शेष आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीना में सट्टा किंग दीपू यादव और लखेरा के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है ताकि हमारा बीना सट्टा शराब जैसे सामाजिक अपराधों से दूर रहे।
क्षेत्र में अपराधियों का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा -
विधायक निर्मला सप्रे ने कहा कि हमारा यह संकल्प है कि अपराध मुक्त बीना रहे। आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहती हँू कि अपराध और अपराधियों के लिए बीना में जगह नहीं है। बीना की हर गली चौराहे पर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराधियों का क्षेत्र से नामोनिशान मिटा दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी या अपराध करना छोड़ दें या बीना छोड़ दें।
निर्मला सप्रे ने बीते 6 महीनों में पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का खुलासा करते हुए कहा कि हमारी पुलिस ने ताबड़तोड़ ऑपरेशन चलाकर अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि बीते 6 माहों में 104 अपराधियों को जेल भेजा गया, 92 फरार आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला गया, 450 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। 6 आदतन अपराधियों को जिला बदर एवं 6 कुख्यात अपराधियों के नाम गुंडा सूची में जोड़े गए। 550 पुराने अपराधिक मामलों का निपटारा किया गया। इसके साथ ही सडक़ सुरक्षा अभियान में कई कार्रवाईयां की गईं व दो बड़े आपराधिक गिरोह का ध्वस्त किया गया। विधायक निर्मला सप्रे ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा कि जो अपराध करेगा या अपराधियों को शरण देगा वह बख्शा नहीं जाएगा।
पत्रकारवार्ता में जिझौतिया समाज के अध्यक्ष डॉ. रामबाबू तिवारी ने कहा कि क्षेत्र की विधायक के निर्देशन में प्रशासन ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसके लिए वे और पुलिस प्रशासन बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना शहर में न हो इसके लिए भी प्रयास करना चाहिए। उन्होंने ब्राह्मण समाज की ओर से विधायक का आभार व्यक्त किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि भाजपा शासन भाजपा सरकार की यह मंशा है कि भयमुक्त और अपराध मुक्त समाज की स्थापना हो। इसी के तहत बीना में मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई यह बड़ी बात है।