सितम्बर. 22, 2025, 10:04 बजे
बीना विधायक निर्मला सप्रे ने रेलवे महाप्रबंधक से की मुलाकात, क्षेत्र की मांगों के शीघ्र समाधान का मिला आश्वासन
बीना विधायक निर्मला सप्रे ने रेलवे महाप्रबंधक से की मुलाकात, क्षेत्र की मांगों के शीघ्र समाधान का मिला आश्वासन
बीना :- ✍️
बीना विधानसभा क्षेत्र की विधायक ए. निर्मला सप्रे ने पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने बीना नगर और आसपास के नागरिकों की वर्षों से लंबित समस्याओं और बुनियादी आवश्यकताओं को विस्तारपूर्वक रखा।
विधायक ने कहा कि बीना नगर रेलवे लाइनों से चारों ओर से घिरा हुआ है, जिससे आमजन को आवाजाही में लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रेलवे से जुड़े अधूरे निर्माण कार्य, अंडरब्रिज और ओवरब्रिज की कमी, प्रकाश व्यवस्था और निकासी की समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है।
विधायक निर्मला सप्रे ने महाप्रबंधक के सामने निम्न प्रमुख मांगें रखीं–
1. बीना रेलवे स्टेशन के दोनों ओर बने रेलवे फाटकों पर अंडरब्रिज का निर्माण।
2. नगर के भीतर रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में ग्राउंड लेवल अंडरब्रिज का निर्माण।
3. रेलवे क्षेत्र की टूटी/जर्जर सड़कों पर रोड लाइट और नई सड़क का निर्माण।
4. विस्थापना मार्ग पर बने अंडरब्रिज से पानी निकासी की व्यवस्था।
5. रेलवे कॉलोनी और स्टेशन परिसर में स्ट्रीट लाइट की स्थापना।
6. बीना जंक्शन पर पार्किंग और यात्री सुविधाओं का विस्तार।
7. बीना-मंडीबामोरा मार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण।
इन सभी बिंदुओं पर महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने विधायक की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि बीना क्षेत्र की मांगों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन शीघ्र ही इन कार्यों को गति देगा और बीना क्षेत्र की जनता को राहत प्रदान करेगा।
विधायक ए. निर्मला सप्रे ने बताया कि यह मांगें सीधे तौर पर आम नागरिकों की सुविधा से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि “बीना की जनता लंबे समय से इन समस्याओं से जूझ रही है, और अब रेलवे प्रशासन ने इनकी महत्ता को स्वीकार किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि महाप्रबंधक महोदय शीघ्र ही इन मांगों को पूर्ण कराएंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार और रेलवे मंत्रालय आम जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं और बीना क्षेत्र की जनता को बहुत जल्द इन योजनाओं का लाभ मिलेगा।